सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए डीएम के निर्देश

सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के अधिकारी उठाएं प्रभावी कदम : शशांक त्रिपाठी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

दुघर्टना बाहुल्य ब्लैक स्पॉटों पर रेडियम व संकेतक लगाने के निर्देश

रात्रि प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो : डीएम

बाराबंकी। डीआरडीए गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये अधिकारी प्रभावी कदम उठाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुई दुघर्टनाओं की समीक्षा करके उनकी पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाए। दुर्घटना बाहुल्य इलाकों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकिंत करते हुए उन स्थानों पर संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाए। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों को अमल में लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि असेनी मोड़ पर कई घटनाएं हो चुकी है यहाँ पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। डीएम ने गोल्डन ब्लॉसम से असेनी मोड तक मार्ग पर कुछ गड्ढे होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जिसको ठीक कराने के निर्देश दिए गए। दारापुर कट भी दुर्घटना बाहुल्य है इसलिये यहाँ पर भी आवश्यक उपाय किये जाये। केवाडी मोड़ से सफेदाबाद तक बहुत सी दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसलिये केवाड़ी मोड़ कट को बंद कराने के निर्देश दिए। एनएचआई के अधिकारी आवश्यक कार्यवाही संपादित करें और रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। रसौली व लक्षबरबजहा में भी जरूरी आवश्यक कार्यवाही की जाए जिससे दुघर्टनाओं को रोका जा सके। जिले के दुर्घटना बाहुल्य स्थानों असेनी मोड़, दारापुर मोड़, सफेदाबाद, रसौली मोड़, सफदरगंज मोड़, दादरा मोड़, लक्षबर बजहा मोड़, प्रतापगंज मोड़, बभौरा मोड़, आदि स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर दुर्घटनाओं के रोकने के विशेष प्रयास किये जायें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

संबंधित ठेकेदार पर की जाए एफआईआर

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न कार्यों को समय पर न करने के दृष्टिगत संबन्धित ठेकेदार पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं है। बैठक में जो भी निर्देश दिए जाते हैं उन सभी निर्देशों का संबन्धित अधिकारी समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे स्थित पेड़ों के समीप मिट्टी की कटाव न होने पाए।

ब्लैक स्पॉट की हो जॉइंट विजिट

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अधिकारी ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही संपादित करें।

तेजगति

जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रकों और परिवहन विभाग की बसों व अन्य चारपहिया वाहनों की गति को नियंत्रित करने के प्रयास किये जायें। तेजगति वाहनों का चालान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गतवर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास किये जाए।

सड़कों पटरियों से हटे अवैध अतिक्रमण

जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, सीओ यातायात, एआरटीओ अंकिता शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top