एफएलएन प्रशिक्षण का समापन

देवा में एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ सफल समापन

बाराबंकी। विकासखंड देवा में जीनियस गर्ल्स पब्लिक स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय एफएलएन एवं एनसीआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ की देखरेख में किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिक्षकों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विषयवस्तुओं पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के पंचम दिवस पर भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं अन्तः विषयक दृष्टिकोण पर विस्तार रूप से चर्चा करते हुए बताया गया कि किस प्रकार शिक्षा में बहुविषयक दृष्टिकोण अपनाकर बच्चों में समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकता है, साथ ही साथ भारतीय ज्ञान परंपरा को शिक्षा में सम्मिलित कर उसे मुख्य धारा में लाने के उपायों पर चर्चा परिचर्चा की गई। अंग्रेजी की संतूर पुस्तक एवं कार्य पुस्तिका के प्रयोग एवं महत्व को विस्तारपूर्वक बताया एवं समझाया गया। इसमें मोटर विकास को सुदृढ करने एवं नए अध्यायों की अवधारणाओं को स्पष्ट करने तथा खेल-खेल में सीखने की विधियों को अपनाने पर विशेष बल दिया गया। इसी के साथ भाषा शिक्षण को प्रभावी बनाने के उपायों एवं शब्दावली विस्तार की तकनीकों पर प्रकाश डाला गया। इन सब महत्वपूर्ण विषयों को शिक्षकों तक पहुंचाने में संदर्भदाता के रूप में एआरपी अनूप त्रिपाठी, अभिषेक नाग, संध्या कबीर, शिवपूजन शर्मा, अनूप कुमार का विशेष रूप से योगदान रहा। समापन के अंतिम सत्र में संदर्भदाताओं ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे सीखी गई नवीन गतिविधियों, तकनीकियों एवं शिक्षण विधियों को विद्यालय में लागू करें ताकि बच्चों में भाषा एवं गणितीय दक्षताओं को मजबूत किया जा सके। एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में विकासखंड देवा से 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top