यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. सत्र सिर्फ 4 दिन का होगा। 13 अगस्त यानी बुधवार सुबह 11 बजे जब तीसरे दिन सत्र की शुरुआत होगी तो रात तक खत्म नहीं होगा.. पूरी रात सत्र चलेगा.. 24 घंटे तक। इसमें चर्चा होगी “विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट” पर.. विजन डॉक्युमेंट पर चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री और विपक्ष के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में विकास संबंधी योजनाओं का खाका खींचेंगे. सत्र को शांतिपूर्वक, सुव्यवस्थित तरीके से चलाने और सार्थक चर्चा करने के लिए आज विधानसभा में विधानसभा सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यानि नेता सदन की उपस्थिति में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता आराधना मिश्रा मोना, बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह, प्रदेश सरकार के गठबंधन में शामिल मंत्री ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद मौजूद रहे।