बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में बीते मंगलवार की शाम को लापता हुए युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकाया हुआ मिलने से कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के गॉव मौजाबाद मुरादपुर निवासी विवेक यादव (22) पुत्र कुन्नालाल यादव का शव बीते दिन दोपहर तीन बजे गॉव के दक्षिण दिशा में आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाग में आम के पेड़ से घुटनो के बल लटकाया हुआ मिला। बीते मंगलवार की शाम आठ बजे घर से लापता हुए विवेक कुमार यादव को परिजन हर उस जगह तलाश कर रहे थे, जहाँ उसका आना-जाना रहता था। मृतक लखनऊ में मिठाई की दुकान पर मिठाई बनाना सीख कर अपना गुजारा करता था। मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद मे उसकी हत्या की गई है। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई तय की जाएगी।