तालाब पर अवैध निर्माण, प्रधान ने उठाई जाँच की मांग
बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत शुक्लाई में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत शुक्लाई में गाटा संख्या 324 और 178 पर तालाब दर्ज है। इस भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणाे का आरोप तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण में प्रधान की मिलीभगत शामिल है। वही ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर राजस्व टीम गठित करके तालाब की पुनः पैमाइश करने की मांग की है। प्रधान द्वारा डीएम को पूर्व की पैमाइश के विषय में अवगत कराया है कि शुक्लाई ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 324 और 178 पर तालाब दर्ज है। उसी तालाब के समीप गाटा संख्या 327 व 328 पर प्लाटिंग हो रही है। बीती 21 जुलाई को राजस्व निरीक्षक और लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पैमाइश की थी। जो तालाब के रकबे में लगभग आठ मीटर नापा गया था। तीन वर्ष पूर्व भी नापा गया था। उसी नंबर पर मात्र एक या दो मीटर ही तालाब में था, जो कार्य रुक गया था। अब काम फिर से शुरु होने की दशा में लोगो द्वारा शिकायत की जा रही है ये अवैध निर्माण प्रधान की मिली भगत से तालाब पर कार्य कराया जा रहा है। तालाब का रकबा सुरक्षित रहे इसके लिए लोगो की शिकायत पर प्रधान अनुज कुमारी के पति मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को मांग-पत्र सौपा है। डीएम से पुनः राजस्व टीम गठित करके पैमाइश कराने की मांग की है।