आश्रम में आया कोई भी भूखा ना सोये – मनीष मेहरोत्रा
दूरस्थ प्रांतो के विख्यात चकित्सक और सेवादारों की भीषण ठंड में मानव सेवा बनी मिसाल
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में वर्ष के अन्तिम दिन भी प्रदेश के 10 जिलो के सभी जाति-धर्म के गरीब रोगी नारायन अपनी नेत्र (मोतियाबिन्द) के आपरेशन कराने स्वामी रामदास महाराज स्मृति चिकित्सालय (धर्मार्थ) पहुँचे। आये हुए मरीजों की ओपीडी रोहतक (हरियाणा) से पधारे डॉ. रमेश हुड्डा एवं डॉ. उम्मेद सिंह खत्री ने किया। सभी आपरेशन डॉ. जैकब प्रभाकर जालंधर की टीम ने किये। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आश्रम आया हुआ कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति की ओर से सभी मरीजों के आपरेशन, भोजन, आवास की व्यवस्था निःशुल्क रहती है। मरीजों के परिजनों के लिए अस्पताल की कैण्टीन बनी हुई है। 30 वर्षों से जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रावतजी तथा सिलीगुड़ी आसाम के सत्संगी जन राजेन्द्र विहानी, राजू पेड़ीवाल का परिवार कैण्टीन का संचालन कर रहे हैं। खाने-पीने का हर सामान मरीजों के परिजनों को आधे दाम पर देते हैं। 10 रूपये में 4 पूड़ी सब्जी, 5 रूपये में चाय, मिनरल वाटर बड़ी बोतल 10 रूपये, ब्रेड बिस्कुट खरीद से आधे रेट पर, इसके अलावा शिविर में देश के कोने-कोने से आये भामाशाह अपनी ओर से कैण्टीन में आकर खाने-पीने का सामान निःशुल्क वितरित करते है। राजेन्द्र विहानी के सुपुत्र अतुल विहानी ने अपनी टीम के सदस्यों मदन नाई, पवन सुतार, मदन बिश्नोई, विकास छिनपा, मांगीलाल, भागीरथ, निखिल खुराना दिल्ली के साथ कैण्टीन सम्भाल रहे हैं। सभी मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर, पैथॉलाजी जाँचे हिन्द मेडिकल कालेज सफेदाबाद के पंकज शर्मा, मोहित प्रजापति, अनुज कुमार, नारायन कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवधेश यादव के निर्देश पर वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी टी. एन. वर्मा, अरविन्द कुमार के साथ शिविर की जाँच करने पहुँचे। प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष डॉ. महावीर जैन अपनी टीम के सदस्य डॉ. रेहान जहीर, डॉ. वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. शशि के साथ अस्पताल पहुँचे। उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवानदास वरिष्ठ सदस्य शंकर लाल सोमानी, राम किशन राठी, शिविर के व्यवस्थापक शिव कुमार निगम, डॉ. रमेश हुड्डा, बाबा शिवबरनदास, प्रेम वर्मा को शॉल भेंटकर डॉ. एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया।


