पति से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। तीन बच्चो की मां को पति द्वारा मायके जाने से रोकने पर नाराज हो गई। जिसके बाद देर रात में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के सायपुर बेरिया निवासी अनीता वर्मा (32) पत्नी गया प्रसाद का शव घर में बंद कमरे में पति ने फांसी पर झूलता देखा तो उसके होश उड़ गए। पति के शोर मचाने पर सो रहे बच्चो की नींद खुली उन्होंने अपनी मां को मृत देखा तो चीख-चीख कर रोने लगे। शोर सुनकर लोगो का मजमा लग गया। भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को फांसी से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पति ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो अहमदाबाद में रहकर प्लम्बर का काम करता है। दीपावली में घर लौटा था शनिवार को वापस लौटना था। बृहस्पतिवार की सुबह अनीता अपने सिद्धौर के चंद्रभानपुर स्थित मायके फुफु के के घर जाने की जिद कर रही थी उसे खेत का काम करने के लिए जाने से रोका था। इसी वजह से पूरा दिन गुस्सा रही, और रात में भोजन करके साथ में सो गई थी।
पति ने बताया कि सवेरे पांच बजे जब उसकी नींद खुली तो बगल कमरे का दरवाजा बंद देख खिड़की से झांका तो अनीता छत के कुंडे से साड़ी के सहारे फांसी पर झूल रही थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


