बाराबंकी के 5.41 लाख खातों में लावारिस पड़े हैं 120 करोड़ रूपए
जिले में चला आपकी पूँजी आपका अधिकार अभियान
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। वित्त सेवा विभाग, केंद्र सरकार द्वारा जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता निधि (डीफ) खातों के समाधान हेतु आपकी पूँजी आपका अधिकार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न वित्तीय संस्थानों में दावा न किए गए जमाओं के समाधान को सुगम बनाने और वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता निधि (डीईएएफ) खातों के समाधान हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। नगर महापालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी में आयोजित शिविर मे जिले के सभी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों ने भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जमाकर्ताओं को अपनी अघोषित जमा राशि का दावा करने और अपने खातों से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करने का अवसर प्रदान करना था।
इस शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक सौरभ मौर्य, उप प्रबंधक अंकित शर्मा, जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) दिव्या राय, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं भारतीय जीवन बीमा निगम ने सभा को संबोधित किया। नगर पालिका परिषद स्थित टाउन हॉल में संचालित शिविर में समस्त बैंको द्वारा स्टाल लगाकर ग्राहकों को समस्याओं का समाधान शुरू किया गया है।


