वाल्मीकि समाज ने विपरीत परिस्थितियों में संस्कृति को बचाए रखा बैजनाथ रावत

वाल्मीकि समाज, समाज का सजग प्रहरी – निष्ठा साहब

कथनी_करनी न्यूज़ 
बाराबंकी। महर्षि वाल्मीकि के प्रकाट्य दिवस पर जिला कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कबीर मठ के पूज्य संत निष्ठा साहेब, विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक बृजेंद्र सिंह, प्रांत पूर्णकालिक सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, वाल्मीकि समाज के मुखिया तिलक चंद्र चौधरी व जिला अध्यक्ष रामनाथ मौर्य ने संयुक्त रूप से महर्षि वाल्मीकि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पूज्य संत निष्ठा साहब ने आशीर्वचन में कहा कि वाल्मीकि समाज, समाज का सजग प्रहरी है, जिन्होंने कट्टरपंथी आक्रांताओं की यातनाएं झेलना पसंद किया लेकिन धर्मांतरण स्वीकार नहीं किया। वाल्मीकि समाज हिंदू समाज का गौरव है। जाति मानना व बनाना छोड़ दें। शून्य पर स्वामी विवेकानंद ने शिकागो के सम्मेलन में भारत का सिर ऊंचा कर दिया।
मुख्य वक्ता विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक बृजेंद्र सिंह ने कहा कि दलित शब्द पीड़ा देता है। अंग्रेजों ने महर्षि वाल्मीकि को प्रथम इतिहासकार बताया है। वाल्मीकि समाज का सबसे कम धर्मांतरण हुआ।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि अच्छी परंपराओं का संरक्षण कर आगे बढ़ना ही विहिप का कार्य है। विपरीत परिस्थितियों में भी वाल्मीकि समाज ने भारत की प्राचीन संस्कृति सभ्यता को बचाए रखा।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान राम ने शबरी के झूठे बेर खाकर सामाजिक समझौता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज के मुखिया तिलक चंद्र चौधरी एवं संचालन जिला मंत्री राहुल कुमार ने किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, बजरंग दल संयोजक राहुल, विक्रम, जिला सामाजिक समस्या प्रमुख मनीष कनौजिया, प्रांत सामाजिक समरसता टोली सदस्य बृजेश वैश्य, पारसनाथ, नेहा मिश्रा, कमलेश शुक्ला, उमेश, अमित गुप्ता, देवराज त्रिपाठी संदीप गुप्ता अवधेश अग्रवाल, विनय वर्मा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र जाययसवाल, नगर मंत्री अभिनव रस्तोगी, सौरभ, महंत मोनू दास, उदय प्रताप, विनय सिंह, राहुल वाल्मीकि, अखिल भारतीय वाल्मीकि, महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश वाल्मीकि, संतोष अवस्थी, तुलसीराम चौहान सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top