पीसीएस-2025 परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम के निर्देश

निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाए पीसीएस परीक्षा 2025 : डीएम

यूपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में डीएम ने की समीक्षा बैठक

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) 2025 (यूपीपीसीएस) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को जरूरी निर्देश जारी किये और सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का परीक्षा के दौरान अक्षरशः अनुपालन किया जाए। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर लेकर न जाने पाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही जरूरी मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी आदि व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाए। परीक्षा के समय विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहने के भी निर्देश दिए।

13 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 की परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को जिले के पांच राजकीय विद्यालय, छह अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, दो डिग्री कॉलेज सहित कुल 13 केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। परीक्षा दो पालियों में पहली सवेरे 9:30 से और दूसरी अपरान्ह 2:30 से सायं 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रत्येक पाली में 5280 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 13 केंद्र व्यवस्थापक द्वारा नियुक्त 13 सह केंद्र व्यवस्थापक, 13 जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सह केंद्र व्यवस्थापक, 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि नियुक्त किए गए हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राज कुमार सिंह, उपजिलाधिकारीगण, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, आयोग के नोडल प्रतिनिधि दीपक कुमार आदि सहित सम्बंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top