एक प्रतिशत अमीर बाकी हो रहे गरीब – प्रदीप यादव

एक प्रतिशत लोग अमीर बाकी होते जा रहे गरीब : प्रदीप यादव

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। देश की सबसे बड़ी समस्या बढ़ती बेरोजगारी है, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार अथवा नौकरी तथा कामगारों को काम नहीं मिल रहा, इन सब हालातो से उबरने के लिए, सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
उक्त विचार राष्ट्रीय जनमानस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. सियाराम रावत (बाबू जी) ने सिद्धौर ब्लॉक के परडांवा गांव में आयोजित बैठक में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नौकरी की आयु सीमा क्रास कर चुके युवा आगे आएं, हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करें, ताकि आने वाले बच्चो का भविष्य उज्जवल रहे। हम उनके सांसद विधायक बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
पार्टी के संस्थापक रामदत्त रावत ने कहा कि भारत के मूलनिवासी दवित, शोषित, वंचित समुदायों का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान ही राष्ट्रीय जनमानस पार्टी संगठन का प्रमुख लक्ष्य है। भारतीय संत-गुरुओं और महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर यह कार्य किए जाने का प्रयास निरंतर जारी है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि भारत के एक प्रतिशत लोग अमीर और बाकी लोग गरीब होते जा रहे हैं, सरकार से मिलने वाला प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न से पेट भरना मुश्किल हो रहा है, आर्थिक असमानता की खाई तेजी से बढ़ती जा रही है, मध्यमवर्गीय परिवारों के आर्थिक हालत भी खराब होते जा रहे हैं। इन परिस्थितियों से उबरने के लिए, हम लोगों को राष्ट्रीय जनमानस पार्टी संगठन के बैनर तले आकर सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए लंबा संघर्ष करना होगा।
बिंद्रा प्रसाद और कौशल किशोर की संयुक्त आयोजन में संपन्न हुई इस संगठन विस्तार बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर प्रदीप कुमार रावत ने किया। इस मौके पर करीब दो दर्जन महिला पुरुषों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top