बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही, बीएसए ने दिया नोटिस

मतदाता सूची के पुनरीक्षण में बीएलओ लापरवाही, बीएसए का मिला नोटिस

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण का बीता एक माह, बीएलओ ऐप लॉगिन और ड्यूटी नहीं करने का मामला

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जनपद के दो विकास खण्डाे के तीन संविदा कर्मियों पर विभाग के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन दिनों में जिलाधिकारी के समक्ष कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण कार्य एक महीने पूर्व आरम्भ हुआ था। इस कार्य के लिए जिले में शिक्षा मित्र और अंशकालिक अनुदेशको को बीएलओ की जिम्मेदारी सौपी गई थी। निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में घोर लापरवाही बरतने के मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तीन संविदा कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी किया है। बीएलओ रामसिंह शिक्षामित्र प्रा. वि. सहेलिया विकास खण्ड हरख, बीएलओ सत्यनाम, शिक्षामित्र प्रा. वि. जैनाबाद वि. खं. हरख और बीएलओ सुशील वर्मा अंशकालिक अनुदेशक कम्पोजिट विद्यालय सैदाबाद वि. खं मसौली को ग्राम पंचायत चन्दवारा में पोलिंग सेंटर 17 आंगनबाड़ी केंद्र केलिए नामित किया गया था। इन सभी को अपनी तैनाती वाली जगहों पर घर घर जाकर गणना, सर्वेक्षण और हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करनी थी। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद इनके द्वारा ऐप लॉगिन नहीं करना ड्यूटी पर नहीं जाना जैसे कृत्यो से निर्वाचन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस घोर लापरवाही को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन दिनो में स्पष्टीकरण माँगा है। ऐसा नहीं करने की दशा में संविदा समाप्त करने की कार्रवाई से अवगत कराया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top