जिला बार एसोसिएशन का ऐतिहासिक निर्णय : नरेंद्र वर्मा
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की सामन्य सभा के निर्णय बीती 30 अगस्त के अनुपालन में वर्तमान गर्वर्निग कैबिनेट में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया। जिसमें जनपद में सीओपी व गैर सीओपी तथा प्रेक्टिनिशर नान प्रेक्टिस वाले अधिवक्ताओं का सत्यापन होगा। जिसके लिए दो कमेटिओं का गठन हुआ एक सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं के सत्यापन व दूसरी कलेक्ट्रेट कोर्ट के अधिवक्ताओं का सत्यापन करेंगी। सिविल कोर्ट की कमेटी प्रभारी शैलेन्द्र वर्मा एडवोकेट व उनके साथ कार्यकारणी सदस्य हिमालय जायसवाल सहयोगी रहेंगे, कलेक्ट्रेट की कमेटी के प्रभारी सुशील पटेल एडवोकेट रहेंगे। कार्यकारणी सदस्य पंकज रावत उनके सहयोगी रहेंगे। जो जनपद के अधिवक्ताओं की सीट, सीट जाकर सत्यापन करेंगे। इसके लिए 30 दिन का समय निर्धारित किया गया है।