7.5 मीटर चौड़ी सरकारी सड़कों पर अब भवन नक्शे होंगे पास, आर्किटेक्ट खुद करेंगे सत्यापन
कथनी_करनी न्यूज़
लखनऊ। एलडीए की योजनाओं में अब आवेदक को साइट प्लान देने की जरूरत नहीं, विभाग खुद करेगा कार्रवाई। मैकेनाइज्ड पार्किंग की सुविधा पर भी शमन नक्शा हो सकेगा स्वीकृत, तीसरी बार आपत्ति सुधार न करने पर नक्शा आवेदन होगा निरस्त। आज आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक में एलडीए VC प्रथमेश कुमार ने दी यह जानकारी।
7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर नक्शे पास होने की प्रक्रिया एलडीए में नए बायलॉज के तहत अनुमोदित है, बशर्ते भूखंड शासकीय विभाग द्वारा निर्मित सड़क पर हो, पहले आवेदक को खुद यह प्रमाणित करना होता था कि सड़क किस विभाग द्वारा निर्मित है,तब एलडीए आगे की कार्रवाई करता था, अब नक्शा दाखिल करने वाले आर्किटेक्ट खुद सत्यापित कर सकेंगे .