तीन करोड़ के घोटाले में समाज कल्याण विभाग का बाबू रामसनेही गौतम गिरफ्तार
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। जिला समाज कल्याण विभाग में लम्बे समय से चल रहे गोरखधंधे के मामले ईओडब्ल्यू टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को टीम में सफलता हासिल करते हुए आरोपी बाबू रामसनेही गौतम को दबोचा है। बता दे कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे परिवारों के कमाई करने वाले मुखिया के निधन के बाद चिन्हित करके आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आर्थिक सहायता के रूप में समाज कल्याण विभाग की तरफ से राशि सीधे खातों में भेजी जाती है। ईओडब्ल्यु टीम की जाँच में सामने आया कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिचौलियों के साथ मिलकर यह धनराशि अपात्र लोगो के खाते में भेजकर हजम कर रहे थे। देवा कोतवाली पर मामला दर्ज होने के बाद जांच ईओडब्ल्यू को सौपी गई थी। जाँच टीम ने शुरुआती जाँच में समाज कल्याण विभाग के बाबू रामसनेही गौतम को दोषी पाया जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। उसे दबोच कर सम्बंधित गंभीरता धाराओं में दर्ज मुकदमे उसकी तलाश थी। पकड़े गए रामसनेही गौतम के साथ कौन लोग गबन में शामिल है इसकी भी पड़ताल जारी है। इस घोटाले े सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और कड़ी निगरानी की जरूरत सामने आई है। जिससे पात्रों को योजना का लाभ मिल सके और सरकार की मंशा फलीभूत हो।