जैदपुर कोतवाली में पति द्वारा दूसरी शादी करने को लेकर प्रार्थना पत्र देकर पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबाे गरीब मामला सामने आया है। कोठी कस्बे की रहने वाली प्रीति की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत श्यामू से हुई थी। शादी के बाद जब प्रीति गर्भवती हुई, तब श्यामू ने लखनऊ जाकर काजल नामक युवती से दूसरा विवाह कर लिया है। श्यामू ने दोनों पत्नियों को एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रखा है। प्रीति से श्यामू को एक बच्चा भी है। दूसरा विवाह करने के बाद पति द्वारा प्रताड़ित किया जाना शुरू हो गया। पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी अपने बच्चे को लेकर जैदपुर थाने जा पहुंची। थाना पर उसने पति के खिलाफ दूसरी शादी और अत्याचार का मामला दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है। वही थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, मामले की जांच की जा रही है।