स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन
बाराबंकी। 79 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत पलिया मसूदपुर में नवनिर्मित बहुउद्देशीय पंचायत भवन का उद्घाटन झंडारोहण कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रधान राजकुमार राजू, भूतपूर्व प्रधान बद्री प्रसाद, भूतपूर्व प्रधान अनूप कुमार वर्मा, विद्या प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व सभी लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद महात्मा गांधी, बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पलिया मसूदपुर की प्रधानाचार्या चित्र रेखा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका रमा वर्मा, प्रिया वर्मा, रचना प्रियदर्शी, निरुपमा शर्मा, शिक्षा मित्र सुधीर वर्मा, नीलम वर्मा, आशा बहू मंजू वर्मा, राकेश कुमारी,प्रीति वर्मा, पूर्व बीडीसी देशराज प्रजापति, अंजनी कुमार पत्रकार, अनिरुद्ध यादव, नरेंद्र वर्मा, दारा यादव, मोहम्मद आलम, तुलसी राम चौहान, बैजूलाल, जंग बहादुर आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।