जल-जीवन मिशन के कार्यों पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराज़गी
नल की टोटी घरों के अंदर लगाने के दिये निर्देश
बाराबंकी। जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने ब्लॉक रामनगर के ग्राम पंचायत फतेहउल्लापुर में जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत गांव में निर्मित पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तगीर, दीपू और अंकित से हर घर जल योजना की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तो ग्रामीणों ने नल की टोटी घर के बाहर लगाने शिकायत की जिस पर प्राभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि नल की टोटी लोगों के घरों के अंदर लगाई जाए। गांव की शिव प्यारी से आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान महराजा पत्नी बहादुर के कच्चे आवास एवं बगल में ही 20 मीटर कच्चे रास्ते के बारे में पंचायत सचिव से पूछा तो स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। जिस पर नाराजगी जताते हुए दो दिवस के अंदर सूचना उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा जल-जीवन मिशन के कार्यों के दौरान पाइप लाइन डालते समय टूटी सीसी रोड और रास्तों की मरम्मत कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि समय से और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य पूरे किए जाए।