टॉरेंट गैस कीमतों में बड़ी कटौती: पराग अग्रवाल
सीएनजी में रु. 2.50 प्रति. किग्रा और पीएनजी में 2 रूपये प्रति. एससीएम की कटौती की
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। टॉरेन्ट समूह की शहरी गैस वितरण कंपनी टॉरेन्ट गैस ने गुरूवार को अपने सभी स्थानों पर संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलु पीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति एससीएम कटौती करने का एंलान किया है। टॉरेन्ट की ओर से सीएनजी की कीमत 2.50 रूपये प्रति किलोग्राम की कटौती के बाद अब बाराबंकी में सीएनजी का दाम घटकर 92.75 प्रति किलोग्राम और पीएनजी का दाम घटकर 48.50 रुपये प्रति एससीएम हो जाएगी। सीएनजी और पीएनजी की इस कीमत में कटौती का कारण पीएनजीआरबी द्वारा एकीकृत टैरिफ आदेश है। जो कि 1 जनवरी 2026 से लागू है। यह जानकारी टॉरेन्ट गैस के यूपी वाइस प्रेसीडेंट पराग अग्रवाल ने दी। गैस की कीमतों में कमी के बारे में आगे बताया कि टॉरेंट गैस हमेशा अपने ग्राहकों को कम लागत के लाभ पहुंचाने में अग्रणी रही है। कीमतों में यह कटौती शहर गैस वितरण (सीजीडी) संस्थाओं के लिए सीएनजी और पीएनजी खंडों में ज़ोन-1 टैरिफ के कार्यान्वयन के कारण संभव हुई है। इसने सीजीडी संस्थाओं के लिए गैस परिवहन लागत को कम किया, जिससे मूल्य में कमी संभव हो पाई। टॉरेंट गैस पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएमजीआरबी) का आभारी है कि इस प्रगतिशील नियम और टैरिफ आदेश को लागू किया। पराग अग्रवाल ने कहा कि टॉरेंट गैस पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का भी धन्यवाद देना चाहती है कि उन्होंने सीजीडी उद्योग को समर्थन प्रदान किया और भारत सरकार के गैस-आधारित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के अनुरूप गैस के उपयोग को बढ़ावा दिया। टॉरेंट गैस ने पहले ही अपने भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी नेटवर्क संरचना के निर्माण में गहरा निवेश किया है और वह निरंतर सीएनजी और पीएनजी के बारे में जागरूकता फैलाने और उपभोक्ताओं को आर्थिक और पर्यावरण के अनुकूल प्राकृतिक गैस को ईंधन के रूप में अपनाने में मदद करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि टॉरेंट गैस वर्तमान में 526 सीएनजी स्टेशनों का संचालन करता है और अपने संचालन वाले 34 जिलों में 2,00,000 से अधिक घरों को पाइप्ड गैस कनेक्शन से जोड़ चुका है, जिससे अपने ग्राहकों के लिए जीवन आसान और सुविधाजनक बन रहा है।


