पत्नी के वियोग में पति ने की खुदकुशी
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। आपने हीर-रांझा, शीरी- फरहाज जैसे तमाम प्रेमी जोड़ो की दास्तान और फिल्मो में प्रेमी-प्रेमिकाओ से जुड़े प्रसंग भी देखे होंगे। ऐसा ही एक मामला रामनगर थाना क्षेत्र में बीते दिन घटित हुआ। जिसमें कुछ दिनों पूर्व सड़क हादसे में पत्नी की मौत के वियोग में पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के रहटा गॉव निवासी शिव बरन मिश्रा (28) पुत्र कंसराम मिश्रा का तीन वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। बीते एक माह पूर्व थाना क्षेत्र में रामनगर ऑडिटोरियम के समीप हुए सड़क हादसे में शिव बरन की पत्नी पिंकी की मौत हो गई थी। शिवबरन के छोटे भाई अमित ने बताया कि उसका भाई पत्नी की मौत के बाद गुमसुम रहने लगा था। बीते दिन जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा शिवबरन अपने कमरे में धन्नी से रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रहा था। पास में एक वर्षीय पुत्री का रोकर बुरा हाल था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।


