एसपी ने व्यापारिक बन्धुओं के साथ गोष्ठी कर दिये दिशा-निर्देश
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद के व्यापार मंडल व सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों/व्यापारिक बन्धुओं के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में व्यापारियों की सुरक्षा व पुलिस स्तर की अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। साथ ही व्यापारी बन्धुओं से मुख्य मार्गों एवं चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की। सभी व्यापारिक संगठनों से यह अनुरोध किया गया कि प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाएं तथा सड़कों पर भी सीसीटीवी कैमरे का फोकस करें। इसके साथ ही व्यापारी बन्धुओं को व्यापारिक गतिविधियों में इलेक्ट्रानिक लेन-देन में सावधानी बरतने व दुकानों एवं घरों में कार्य करने वाले नौकरों के सत्यापन कराने के सम्बन्ध में भी प्रोत्साहित किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक व व्यापारी बन्धु मौजूद रहे।