जिला बार एसोसिएशन की 14 सूत्रीय मांग, डीएम का आश्वासन
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट और तहसील स्तरीय कार्यालयों में व्याप्त विभिन्न समस्याओ का निस्तारण को लेकर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रत्येक समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश मिश्र आदि पदाधिकारियों के संग जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करके उनकी समस्याओ को सुना। बार एसोसिएशन के मांग पत्र में लेखपालो, दाखिल ख़ारिज, अभिलेखगार, पीठासीन अधिकारियो, ट्रेजरी, अधिवक्ता वाहन पार्किंग, नाबालिकाे की समस्या जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। अधिवक्ताओ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में अधिवक्ताओ को शस्त्र लाइसेंस, जनपद की तहसीलो में कई वर्षो से तैनात पैशकार और अन्य कर्मचारियों के पटल बदलने के साथ तहसील न्यायलयों में कुछ बाहरी व्यक्ति भी न्यायालय में आदेश टाइप करते है जोकि स्वयं प्लाटिंग का काम करते है। इनके द्वारा अपनी प्लाटिंग की पत्रावलियो का स्वयं निस्तारण करना और दूसरों की पत्रावलियो के निस्तारण में मोटी रकम की वसूली जैसे कई गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ कलेक्ट्रेट कोर्ट में बने 50 अधिवक्ता चैम्बर में स्वर्गवासी हुए अधिवक्ताओ की रिक्त सीटों पर वांछित अधिवक्ताओ को आवंटित किए जाने की मांग की है। बैठक में महामंत्री रामराज यादव, उपाध्यक्ष प्रथम पवन कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वितीय मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ल सहित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।


