IAS अफसर ने अपने खिलाफ जांच में बनाई अधीनस्थाे की टीम

आईएएस अफसर पर लगे यौन शोषण के आरोप 

लखनऊ। आईएएस अफ़सर संदीप भागिया न अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों की जांच के लिए खुद के अधीनस्थों की बनाई जांच कमेटी, कमेटी में खेल उजागर होने के बाद महकमे में हड़कम्प जैसी स्थिति बन गई है।

IAS अधिकारी संदीप भागिया पर महिला अधिकारियों ने यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए है। जिस पर आरोप उसी ने अपने मातहतों की जांच कमेटी बना दी।

आईएएस पर ऑफिस में घंटों घूरना, रातभर वीडियो कॉल करना, छुपकर वीडियो बनाना जैसे गंभीर आरोप शामिल।विरोध करने वाली महिला अधिकारियों को फर्जी आरोपों में फंसाकर निलंबित कराने का भी आरोप शामिल है।

कमेटी में बड़ा खेल, आरोपी अफसर ने बनाई अपनी ही अधीनस्थों की कमेटी। यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद 8 अगस्त को बनाई गई विशाखा कमेटी। लेकिन 10 दिनों में ही कमेटी को बदल दिया गया, क्योंकि उसमें “चहेते अफसर” शामिल नहीं थे।

जिस अधिकारी पर आरोप है, उसी ने अपने मातहतों की कमेटी बना दी, जांच की निष्पक्षता पर उठे सवाल। आरोप है कि IAS संदीप भागिया खुद जांच को नियंत्रित कर रहे हैं, ताकि सच बाहर न आ सके।

स्टेट GST विभाग में महिला अधिकारियों के लिए बना ‘टॉक्सिक’ माहौल, डर और दबाव में काम करने को मजबूर.

लिखित शिकायत के बावजूद अब तक स्वतंत्र जांच नहीं, जांच को भटकाने का प्रशासनिक खेल उजागर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top