वित्त आयुक्त से मिला बाराबंकी किसान नेताओं का प्रतिनिधि मंडल

किसान नेताओं की वित्त आयुक्त से मुलाक़ात, मिला आश्वासन

किसानो की समस्याओ को लेकर पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पंहुचा सचिवालय

कथनी_करनी न्यूज़

बाराबंकी। भारतीय किसान संगठन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त दीपक कुमार से विधानसभा सचिवालय लखनऊ में जाकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद एक शिकायती पत्र बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु दिया गया। शिकायत में मुख्य रुप से महाप्रबंधक द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजनाओं का लाभ युवाओं और किसानों को नहीं दिया जा रहा। किसान और युवा योजनाओं का लाभ लेने की लिए बैंकों के चक्कर लगाते रहते परंतु उनको किसी भी योजना का लाभ सहजता से नहीं मिल रहा। अगर किसी को मिल रहा है तो मोटी रकम देने के बाद। जो एक गंभीर विषय जनपद बाराबंकी का किसान संगठन प्रतिनिधिमंडल ने कई बार बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार हाउस विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ जाकर महाप्रबंधक से मुलाकात करनी चाहिए परंतु उनके द्वारा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं की गई, जो काफी चिंता का विषय है।बताया कि महाप्रबंधक द्वारा शाखा प्रबंधकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। जिसका खामियाजा किसान और युवा बेरोजगार भुगत रहे मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त ने आश्वासन दिया। संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। किसानों से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान नहीं करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख सचिव वित्त एवं आयुक्त से मिलने वालों में मुख्य रूप से सुनील कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष आजाद भारतीय किसान यूनियन के के यादव (गुड्डू), जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संगठन जिला प्रभारी देशराज यादव, संजय यादव, अखिलेश अवस्थी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top