कोई भी गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं होंगी : बृजेश यादव

नगरीय क्षेत्रो की समस्याओ का तत्काल हो निदान – बृजेश यादव

कथनी_करनी न्यूज़

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में जिले की सभी नगर पंचायताे के सभासद नगर पालिका मीटिंग हाल में एकत्रित हुए। सभी ने एक मत होकर अपनी मांगों को संगठन अध्यक्ष के सामने रखा। अध्यक्ष ने सभी सभासदों से अनुरोध किया कि आप लोग पूरे जनपद की नगर पंचायत के समस्त पदों का चयन कर ले। जिससे भविष्य में निंदूरा की तरह किसी भी सभासद कार्य के क्षेत्र में भेदभाव और विकास कार्यों में अनदेखी न हो पाए। यदि भविष्य में किसी भी नगर पंचायत में या नगर पालिका में पार्षदों के क्षेत्र में विकास कार्यों के अनदेखी होती है तो उन पर तत्काल प्रभाव से लिखित रूप से उनको अवगत कराया जाएगा। और अगर उस पर कोई विचार नहीं होता है तो उसे क्षेत्र में धरना- प्रदर्शन करके अनिश्चितकालीन धरना करने को मजबूर होंगे। हम सब सभी सभासद जनता से चुने हुए हैं और जनता के कार्यों के अनदेखी हमारे लोगों के द्वारा नहीं हो सकती है। चाहे हमारे क्षेत्र में सफाई का मुद्दा, बिजली या पानी का मुद्दा हो। लेकिन इसके साथ हमारे क्षेत्र में जोनालियों के पत्थर क्रॉस और छोटे-छोटे कार्य होते हैं। उनको अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष की तरफ से अनदेखी होती है। जिससे वार्ड में हम सभासदों की छवि खराब होती है। हम सभी सभासद अपने वार्ड की जनता के लिए पूरी तरीके से समर्पित हैं। उनके लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं। लेकिन जिन कार्यों के लिए अध्यक्ष या अधिशासी अधिकारी की तरफ से अनदेखी होती है, ऐसी दशा में अपने वार्ड में हम अपमानित होते हैं। अगर भविष्य में ऐसी कोई भी गुस्ताखी होती है, तो इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो ढाई साल का कार्यकाल शेष है। इस दौरान जितना भी हमसे हो पड़ेगा वह हम करेंगे। सभासदो ने बताया कि वें किसी भी अधिकारी कर्मचारी से उलझना नहीं चाहते हैं। हम अपने क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं को अपने भाइयों को उचित उनका स्थान और मान – सम्मान देना चाहते हैं। लेकिन भविष्य में अगर किसी भी प्रकार से हमारे सभासदों को अपमानित करने का काम किया गया तो यह बर्दाश्त नहीं होगा।

बैठक में मुख्यरूप से सभासद राजेश शर्मा “फक्कड़”, सुशील गुप्ता, बृजेश यादव, पंकज मिश्रा, ताम्र ध्वजानंद, शील प्रकाश मिश्रा सहित आदि सभासद मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top