बिठूर से कांवड़ लेकर पहुंचे शिव भक्तों का हुआ भव्य स्वागत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। कजरी तीज के पावन पर्व पर बिठूर से चलकर आए कावड़ यात्रियों को प्रेमनाथ महादेव मंदिर भंथरी के पुजारी सहित कई ग्रामीणों ने फूल माला के साथ देवा कोतवाली के विशुनपुर में भव्य स्वागत किया। लोगों ने कावड़ियों को अंग वस्त्र, मिष्ठान, पात्र भी भेंट किए। मंदिर के पुजारी प्रेम ने बताया कि कानपुर बिठूर से चलकर आने वाले कावरियों पर पुष्प वर्षा करते हुए भी भंथरी स्थित मंदिर तक लाया गया। मंदिर पर भारी संख्या पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक पूजन कर धूमधाम से कजरी तीज का पर्व मनाया। हर्ष वर्ष कजरी तीज के मौके पर शिव भक्त कावड़ लेकर पहुंचते हैं। इस दौरान कावरियों के यात्रा के सुगमता और सुरक्षा के लिए विशुनपुर चौकी प्रभारी मिथलेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कावरियों के स्वागत में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।