मौसेरे भाई निकले शातिर चोर

चोरी की वरदातों का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

मौसेरे भाई निकले बुधराम और राजेंद्र

बाराबंकी। जिले में घूम घूम कर रेकी करने के बाद चोरी की वरदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरो को मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने लीलमथना पुल के पास से थाना क्षेत्र के केसरीपुर निवासी बुधराम उर्फ़ बुद्धा व धनवलिया गॉव के निवासी राजेंद्र को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए शातिर चोराे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों आपस में मौसेरे भाई है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो हुए पड़ोस के जिलों में जाकर रेकी करने के बाद चुनी हुई जगहों पर चोरी की घटनाएं करते थे। अपना जुर्म कबूल करते हुए दोनों ने स्वीकार किया कि दो सप्ताह पहले सोनहरापुरवा मजरे रंजीतपुर में दो घरो में व देवरिया मजरे पारा में एक घर में छत के रास्ते उतर कर चोरी को अंजाम दिया था। दोनों जगह चोरी किए गई रकम हुए माल को आपस में बराबर-बराबर बाँट लिया था। चोरी के कुछ सामान को राहगीरों को बेचने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने बुधराम और राजेंद्र के पास से आभूषण और नगदी की बरामद की है। पकड़े गए दोनों मौसेरे भाइयो का अपराधिक इतिहास है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top