संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कम्प
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बीती रात 12 बजे शौच के लिए बाग की तरफ गए युवक का शव मंगलवार सवेरे ग्रामीणों द्वारा देखे जाने के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे पुलिस महकमे के साथ फॉरेन्सिक टीम ने पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीन नगर निवासी राजमल यादव (45) पुत्र रमेश चंद्र यादव बीती रात 12 बजे शौच के लिए निकला था। मंगलवार सवेरे उसके घर से ढाई सौ मीटर दूर बाबा की बगिया में पराली के ढेर के पास उसका गला कसा हुआ शव मिलने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। मृतक के गले और हाथ की अंगुलियों पर चोट के निशान उसकी हत्या किए जाने का ईशारा कर रहे थे। ग्राम प्रधान पृथ्वीराज चौहान की सूचना पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और फॉरेन्सिक टीम ने शव का मौका मुआयना किया। गले पर खरोच के निशान उसकी हत्या की ओर ईशारा कर रहे थे। पुलिस टीम ने शव की पड़ताल करके पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजमल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। दो बच्चो का पिता था पुत्री का विवाह कर चुका था। अब परिवार में एक पुत्र और पत्नी थी। मृतक खेती और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।