ई-रिक्शा चलाकर जीवन – यापन करने वालों को चोरो के गिरोह ने बनाया निशाना
18 ई-रिक्शो से बैट्री चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। ई रिक्शा और उसकी बैट्री की चोरी करने वाले गैंग का नगर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के आठ सदस्यों की निशादेही पर डेढ़ दर्जन बैट्री, ई-रिक्शा और उसकी चेचिस की बरामदगी की है। एसपी के निर्देश पर स्वाट/सर्विलांस और नगर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीमों ने कामयाबी हासिल करते हुए गरीब ई रिक्शा वालों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम अंजाम दिया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र में ओबरी जंगल से असद नगर निवासी इमरान उर्फ़ भुट्टा, हसीब, हजाराबाग निवासी नीरज, कानून गोयान मोहल्ला निवासी साहिल, दशहराबाग निवासी शुभम सिंह, आजाद नगर दशहराबाग निवासी निहाल, लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के भिटॉली चौराहा निवासी सोहेल और लखनऊ के गोडम्बा थाना क्षेत्र के गोल चौराहा कल्याणपुर निवासी आर्यन सोनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 ई-रिक्शा की बैट्री, एक ई रिक्शा, ई रिक्शा चेचिस और घटना में प्रयुक्त दो ई रिक्शा बरामद किए है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो लोग ई-रिक्शा से रेकी करके उसकी मास्टर चाबी लगाकर ई – रिक्शा को सुनसान जगह ले जाते थे, जहाँ उसकी बैट्री चोरी को अंजाम देकर ई रिक्शा वही छोड़कर फरार हो जाते थे। चोरी की गई बैट्री को बेच कर उसके रूपये आपस में बंटवारा कर लेते थे।
इन स्थानों पर वारदात को दिया अंजाम
नगर कोतवाली क्षेत्र में सिटी चौकी के पास कटरा बारादरी से घर के सामने से ई-रिक्शा चोरी किया गया था दूसरा ई रिक्शा पल्हरी चौराहा और तीसरा ई रिक्शा छाया चौराहा से तथा चौथा ई रिक्शा नगर कोतवाली क्षेत्र में मुनिराबाद देवा रोड से चोरी किया गया था।