दो कारो की भिड़ंत में मां और चार बच्चो की मौत, पांच गंभीर
वैगन आर कार मऊ से लखनऊ, ब्रेजा कार में वाराणसी से दिल्ली जा रहे था परिवार
सीएनजी कार में ब्लास्ट से परिवार के पांच लोगो की मौत, पांच रेफर – डीएम
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर भीषण हादसा घटित हुआ। इस दर्दनाक हादसे में सड़क किनारे खड़ी सीएनजी वैगन आर कार को पीछे से ब्रेजा कार की टक्कर लगते ही भीषण विस्फोट होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को पास के सीएचसी पहुंचाया जहाँ वैगन आर सवार महिला और उसके चार बच्चो को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगो को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसा घटित हुआ। इस दुर्घटना में वाराणसी जिले के थाना लोईला क्षेत्र के रहीमपुर निवासी जावेद जो वाराणसी में पुलिस विभाग में दीवान था अपने परिवार को लखनऊ जाने के लिए मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के निवासी चालक जीशान के साथ भेजा था। इस वैगन आर कार में जावेद पत्नी गुलेअफ्सा परवीन उर्फ़ चांदनी (35) पुत्र जियान (10) पुत्रियों में समरीन (14), इलमा (6) और इस्मा (4) सवार थे। कार सुबेहा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे पर किसी काम से कार रुकी थी। तभी पीछे से आकर ब्रेजा कार वैगन आर कार से जा भिड़ी। दोनों कार की टक्कर होते ही सीएनजी वैगन आर कार में विस्फोट होने क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाते हुए दोनों कार सवारो को बाहर निकलकर पास के सीएचसी भेजा। सीएचसी में चांदनी और उसके बच्चो को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि वैगन आर चालक जीशान और ब्रेजा कार सवार दिल्ली के दक्षिणपूरी साउथ निवासी दीनदयाल के पुत्र-पुत्री दिपांशु मिश्रा, दीप्ती व तृप्ति और चालक चंदन तिवारी को आई गंभीर चोटों के चलते सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सीएनजी वैगन आर कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़ी थी, ब्रेजा कार टकराने से सीएनजी कार में विस्फोट हुआ और पांच लोगो की मौत पांच लोगो को रेफर किया गया है।