कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को आई गंभीर चोटों के चलते सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार लोनीकटरा थाना क्षेत्र में ग्राम छंदरौली निवासी प्रभात वर्मा पुत्र रघुराज लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र के ग्राम सिँहरिक पुरवा निवासी दीपक पुत्र गुल्ली सोमवार दोपहर बाइक से भिलवल चौराहा से निकल रहे थे।
भिलवल चौराहा के पास यश ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीररूप से घायल हुए प्रभात को त्रिवेदीगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।