सेप्टिक टैंक में डूब कर मासूम की दर्दनाक मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। लापरवाही तब घोर लापरवाही साबित हो जाती है जब किसी घर के चिराग उस वजह से बुझ जाता है। ऐसा ही एक हादसा एक मासूम की मौत की वजह बन गया।
शनिवार को सिरौली गौसपुर तहसील परिसर में बने सेप्टिक टैंक में गिरने से तहसील संविदाकर्मी ऑप्रेटर के पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरौलीगौसपुर तहसील परिसर में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर विक्रम मौर्य, जो तहसील में संविदा पर कार्यरत था। उनका आठ वर्षीय पुत्र अथर्व मौर्य शनिवार को तहसील परिसर में खुले हुए सेप्टिक टैंक में गिर गया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोग की चीखे सुनकर एकत्रित हुई भीड़ की मदद से उसे टैंक से बाहर निकाल कर पास के सीएचसी ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस घटना ने लोगो को झकझोर कर रख दिया। हर कोई इस खुले हुए टैंक की भर्तसना करते हुए दुख प्रकट कर रहा था।
पानी भरे गड्ढे में डूबा बालक -तहसीलदार
बच्चा खेलते-खेलते तहसील परिसर के पीछे पानी भरे गड्ढे में गिर गया था, जब तक उसे निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक बालक का पिता तहसील में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है, जो परिवार सहित तहसील परिसर स्थित आवास में रहता था।
बालेन्दु भूषण वर्मा
तहसीलदार, सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।


